छत्तीसगढ़

पुलिस को चकमा देने के लिये कनकी चावल बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे गांजा 02 अन्तर्राज्जीय गिरफ्तार फ्तार।

सायबर सेल एवं थाना कोमाखान की संयुक्त कार्यवाही।

कुंजूरात्रे महासमुंद सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।

कि दिनांक 05.09.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति,एक कत्था रंग की आईसर ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशा से महासमुन्द होते हुये बिहार ले जाने वाले है। उक्त सूचना पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी खरियार रोड ओडिशा की तरफ से 01 आयशर ट्रक क्रमांक MH 40 CT 3815 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार एन.एच.353 रोड टेमरीनाका, कोमाखान के पास पहुचा जिसे घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में 02 व्यक्ति सवार मिले जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) अनिल कुमार पिता रामकुमार सिंह उम्र 32 साल साकिन बहादुरपुर टोला थाना गडहनी जिला भोजपुर, बिहार तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम (02) सिध्यांन कुमार ऊर्फ मिस्त्री यादव पिता दिनेश यादव उम्र 21साल साकिन सिकरयां पोस्ट पहरपुर थाना गडहनी जिला भोजपुर बिहार का होना बताये।

जिनसे ओड़िशा आने का कारण व ट्रक में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन में कनकी चावल से पुरा भरा हुआ था। संदेह होने पर जिनको हटाकर वाहन की चेकिंग किया तो उसमें ऊपर पुरी तरह से कनकी चावल भरा हुआ था चावल के बोरियों को हटाने के बाद नीचे अन्य बोरी भरा हुआ मिला। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। 10 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों के अंदर भरकर 150 पैकेट में कुल 300 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 03 क्विंटल गांजा कीमती 45,00,000 रूपये एवं आयशर ट्रक कीमती लगभग 7,00,000 रूपये तथा 50 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरा खंडा (कनकी चावल) प्रत्येक बोरी में 25-25 किलोग्राम जुमला 1250 किलोग्राम किमती करीबन 27500 रूपये कुल जुमला कीमती लगभग 52,27,500 रूपये (बावन लाख सत्ताईस हजार पाॅच सौ) जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और बिहार, महाराष्ट्र बिक्री करने ले जाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना कोमाखान में कार्यवाही किया गया।

 

*यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button