पुलिस पिटाई से किसान पुत्र प्रशांत साहू की मृत्यु
पुलिस पिटाई से किसान पुत्र प्रशांत साहू की मृत्यु पर संविधान के शपथ लेने वाली विष्णु देव सरकार आज तक संवैधानिक एफआईआर क्यों नहीं करा रही है,किसान मोर्चा ने जय स्तंभ चौक तक जन जागरण रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन, कवर्धा में भी होगा रैली धरना प्रदर्शन- किसान मोर्चा
कुंजूरात्रे महासमुंद रायपुर 21 सितंबर 2024।कबीरधाम जिले के बोडला ब्लॉक स्थित ग्राम लोहारीडीह के किसान पुत्र प्रशांत साहू की पुलिस द्वारा बेतहाशा पिटाई से हुई मौत पर आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा न्याय दिलाने के लिए माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा जांच कराने, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार द्वारा राज्य के मुखिया के पद का शपथ लेते वक्त संविधान की कसम खाने वाले किसान पुत्र प्रशांत साहू की मौत पर आज तक संवैधानिक एफआईआर क्यों नहीं करा पाई एफआईआर दर्ज हो,प्रशांत साहू के परिवार को सरकारी नौकरी के साथ ही एक करोड रुपए मुआवजा देने की मांग के साथ पुलिस की बर्बरता के विरोध में विरोध में आज दोपहर 1:00 बजे आजाद चौक स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन जागरण रैली का आयोजन किया गया।जिसमें रायपुर,। बेमेतरा,कवर्धा,दुर्ग,महासमुंद,धमतरी, बलौदाबाजार जिला के सैकड़ो किसान कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जन जागरण रैली का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य लालाराम वर्मा,वेगेद्र सोनवेर,अशोक कश्यप, विमल ताम्रकार,चेतन देवांगन, हेमसागर पटेल,बृजबिहारी साहू, श्यामूराम सेन,अशोक यादव,नाथूराम सिन्हा,घनाराम साहू,चंद्रप्रकाश साहू, तोषण सिन्हा,धर्मेंद्र यादव,अलखराम साहू,श्रीमती राधाबाई सिन्हा,टुकेश्वरी ध्रुव ने किया।जन जागरण रैली आजाद चौक से तात्यापारा चौक, फूल चौक,शारदा चौक,जयस्तंभ चौक का परिक्रमा करने के पश्चात शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थल के समीप विरोध प्रदर्शन किया गया।जहाँ पर किसान नेताओं ने संबोधित किया।किसान नेता वेगेद्र सोनवेर ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान पुत्र प्रशांत साहू के पुलिस पिटाई में हुई मौत पर विष्णु देव सरकार एफआईआर दर्ज कर संवैधानिक कार्यवाही 5 दिन में कार्यवाही नहीं करने कवर्धा में भी होगा किसान रैली धरना प्रदर्शन।किसान नेता लालाराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रशांत साहू मृतक परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा राशि एवं उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दे और किसान पुत्र का पुलिस द्वारा पिटाई से हुई मौत के मुख्य अपराधी के साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक एवं जेलर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो साथ ही संवैधानिक कार्यवाही किया जावे।
अशोक कश्यप कार्यालय सचिव मो. 90090- 87379