मांगे पूरी नहीं हुई तो,,, निकाय कर्मचारी करेंगे परिवार सहित चुनाव का बहिष्कार
निकाय के कर्मचारी 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ के 184 नगरीय निकायों के कर्मचारी 6 सूत्री मांगों को लेकर 11 दिसंबर 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे, कर्मचारियों की मुख्य मांगों में निकाय के कर्मचारियों को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान करने, ओल्ड पेंशन योजना लागू करने, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, कर्मचारियों को पदोन्नति करने, छठवें व सातवें वेतनमान की एरियर राशि प्रदान करने, ठेका पद्धति समाप्त करने संबंधी मांगे शामिल है। संघ के प्रवक्ता ने बताया है कि 12 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक बिलासपुर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल किया जा चुका है किंतु शासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया है कि 6 सूत्रीय मांगों पर शासन द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। नगरी निकाय के कर्मचारी आगामी नगरी निकाय चुनाव में कर्मचारी वा परिवार के सदस्य मतदान में भाग नहीं लेंगे इस संबंध में कर्मचारियों से निकाय चुनाव मतदान में भाग नहीं लेने संबंधी प्रपत्र भरवाकर जिला कलेक्टर बिलासपुर व विभागीय मंत्री नगरी प्रशासन को पत्र प्रेषित किया गया है। प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कई नगरी निकायों में 01 से 03 माह का वेतन भुगतान लंबित है। इसी संबंध में विभागीय मंत्री श्री अरुण साव जी द्वारा नगरी निकाय के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि नगरी निकायों के कर्मचारियों को 1 तारीख को वेतन भुगतान किया जाना अनिवार्य है। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में 1 तारीख को वेतन भुगतान किए जाने हेतु आदेश भी जारी किया गया है किंतु निकायों के अधिकारी आदेश का पालन सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं।
शासन द्वारा मांगे पूरी नहीं किए जाने के कारण 184 नगरी निकाय कर्मचारी 11 दिसंबर 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।