सरायपाली विद्युत विभाग में पदस्थ सहायक अभियंता के घर से नकदी व सोने -चांदी के जेवर समेत करीब ढाई लाख रुपए से अधिक की चोरी हो गई
पत्नी तीज पर्व मनाने मायके गई थी जबकि सहायक अभियंता प्रवास पर थे। लौटने पर चोरी की जानकारी हुई ।
कुंजूरात्रे महासमुंद। सरायपाली विद्युत विभाग में पदस्थ सहायक अभियंता के घर से नकदी व सोने -चांदी के जेवर समेत करीब ढाई लाख रुपए से अधिक की चोरी हो गई। घटना के दौरान पत्नी तीज पर्व मनाने मायके गई थी जबकि सहायक अभियंता प्रवास पर थे। लौटने पर चोरी की जानकारी हुई । सूचना पर पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 305, 331 4 ए के तहत जुर्म दर्ज किया है। सरायपाली के विनायक विहार कालोनी निवासी सहायक अभियंता सुरेश साहू ने पुलिस को बताया कि वे दिनेश साव के मकान में किराए में निवासरत है। 5 सितंबर को पत्नी तीजा के लिए मायके गई है और वे निजी कार्य से शाम 6 बजे सम्बलपुर गया था। अगले दिन सुबह लौटा तो घर का दरवाजा और ताला टूटा हुआ था। बेडरूम और अन्य दो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी के लॉकर से 50 हजार रुपए नकद, 3 नग सोने का सिक्का वजनी 20 ग्राम कीमत 80 हजार रूपये, 1 नग सोने की चैन वजनी 10 ग्राम कीमत 40 हजार रूपये ,1 नग सोने का मंगलसूत्र वजनी 7 ग्राम, 1 जोड़ी सोने की बाली 10 ग्राम कीमत 10 हजार कुल 2 लाख 68 हजार रूपये गायब था।