चोर द्वारा रात्रि में अंधेरे का फायदा उठा कर किया था मोटर साइकिल की चोरी
24 घंटे के अंदर पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटर साइकिल चोर
कुंजूरात्रे महासमुंदि नांक 02.09.2024 को प्रार्थिया हरप्रीत कौर पति मनप्रीत कौर ग्राम बटकी थाना सिंघोड़ा का रिपोर्ट दर्ज कराया की इनकी होंडा एक्टिवा 5जी स्कूटी मोटर साइकिल क्रमांक CG 06 GW 7771 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थियां के रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंखाला गया जिस पर स्कूटी के साथ एक व्यक्ति नजर आया जिसे पहचान कराने पर विनोद कुमार उर्फ बिकेश पिता स्व रविशंकर कुमार उम्र 32 साल सकिन ग्राम पैकिन के रूप में पहचान हुआ जिसकी पातासाजी हेतु मुखबिर लगाया गया था जिसे पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी के बताए निसान देही से चोरी गए मोटरसाइकल बरामद किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 305(1),331(4) भारतीय न्याय संहिता का पाए जाने पर आज दिनांक 03/09/2024 के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है