Blogछत्तीसगढ़

एसआईआर (SIR) को लेकर JCCJ ने सौंपा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन

नाम काटने के मापदंड और डेटा को सार्वजनिक करें

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द रायपुर, 06.11.25 – क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने छत्तीसगढ़ में निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता नामावली के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की प्रक्रिया को एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश करार देते हुए आज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह, महासचिव नवीन अग्रवाल, महिला नेत्री प्रियांशा पॉल, अजीत जोगी युवा मोर्चा के रायपुर ज़िला अध्यक्ष मनसु निहाल, अंशान्स पॉल, हर्ष आदि ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नाम डिप्टी सीईओ श्री मनोज केसरिया के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र के मंदिर में सेंधमारी के समान है। यह आयोग की तटस्थता पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न है और छत्तीसगढ़ में चुनाव की मूल भावना को ही नष्ट कर देगी।

उन्होंने कहा, “यह रिवीजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के जनजातीय, दलित, पिछड़े और गरीब वर्ग के लाखों वैध मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने का एक षड्यंत्र है। जिन इलाकों में विपक्ष की पकड़ मजबूत है, वहां के मतदाताओं को लक्षित करके नाम काटे जा रहे हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से लोकतंत्र विरोधी, गोपनीय और मनमानी है।”पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री संजीव अग्रवाल ने इस प्रक्रिया के खिलाफ तत्काल कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि अगर इसे नहीं रोका गया तो उनकी पार्टी इसके विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगी।

अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह और महासचिव नवीन अग्रवाल ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि इस एसआईआर प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए, नाम काटने के लिए इस्तेमाल हो रहे डेटा और मानदंडों को सार्वजनिक किया जाए, अब तक काटे गए सभी नामों की स्वतंत्र निगरानी में पुनर्जांच की जाए और एक सर्वदलीय समिति का गठन कर इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाए।

जनता कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करते हुए कहा, “सजग रहें। अपना मतदाता नाम अवश्य जांचें। यह आपके वोट का, आपकी आवाज का सवाल है। हम आपके अधिकारों की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर लड़ेंगे।”

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button