छत्तीसगढ़

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की संयुक्त कार्यवाही।

कुंजूरात्रे महासमुंद  सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था।

कि दिनांक 31.08.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग के महेन्द्रा बोलेरो कार में ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते मध्यप्रदेश ले जाने वाला है। पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से एक सफेद के महेन्द्रा बोलेरो कार क्रमांक MP 40 BE 0214 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जो नाके में पुलिस टीम को चेकिंग करते देख वाहन को खडा कर जंगल की ओर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा एन.एच.53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर पकडा गया।

वाहन में 04 व्यक्ति सवार मिला जिससे नाम पता पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम (01) रामनिवास मीना पिता हरिनारायण मीना उम्र 33 साल सकिन पीपल्या पोस्ट गावरी थाना राघवगढ़ जिला गुना मध्यप्रदेश (02) शिवकुमार मीना पिता आशाराम मीना उम्र 23 साल साकिन भानपुरा पोस्ट कोन्याकला थाना चाचैड़ जिला गुना मध्यप्रदेश (03) विजय सिंह मीना पिता देवलाल मीना उम्र 54 साल साकिन कुंभराज इंद्रागांधी वार्ड नंबर 15 थाना कुंबराज जिला गुना मध्यप्रदेश (04) प्रिया शरण शर्मा पिता प्रकाशवद्र शर्मा उम्र 49 साल साकिन कुंभराज वार्ड नंबर 11 थाना कुंभराज जिला गुना मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व कार में क्या रखना एवं पुलिस की टीम को देख कर भागने कारण पूछे जाने पर वाहन में गांजा होना बताया। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे सीट में प्लास्टिक बोरिया भरा हुआ था जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में प्लास्टिक बोरियों में कुल 80 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 80 किलो ग्राम गांजा कीमती 1200000 रूपये एवं महेन्द्रा बोलेरो वाहन कीमती 400000 रूपये, 03 नग मोबाईल कीमती 21500 रूपये एवं नगदी रकम 3500 कुल जुमला कीमती 16,25,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मध्यप्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया गया।

 

*यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button