छत्तीसगढ़

भाजपा ने माताओं-बहनाें से झूठ बोलकर उनका वोट प्राप्त किया: निखिलकांत

एसडीएम कार्यालय का घेराव कर सीएम के नाम एसडीएम को दिया पत्र

पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद । अपने पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार आज 23 सितंबर 2024 को युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश महासचिव निखिलकांत साहू के नेतृत्व में अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर नयाब तहसीलदार मीसा कोसले को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन साैंपा गया। पुलिस बल ने आंदोलन कारियों को कार्यलय मुख्य द्वार मे बेरीकेट लगाकर रोका।सर्वप्रथम समस्त युकां जन लोहिया चाैक में सुबह 11 बजे एकत्र हुए। जहां एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव निखिलकांत साहू ने कहा कि आज पुरे प्रदेश मे महत्तारी वंदन योजना मे हुए वादखिलाफ़ी को लेकर यह पहला आंदोलन है महासमुंद की माता बहने पुरे प्रदेश की महिलाओ के लिए प्रेणा बनने जा रही अपने अधिकार के लिए कैसे आवाज़ बुलंद किया जाता है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों से झूठ बोलकर उनका वोट प्राप्त किया। चुनाव से पहले भाजपा ने कहा था कि प्रदेश की समस्त माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत 1-1 हजार रु. उनके बैंक खाता में प्रदान किया जाएगा। चाहे व मुख्यमंत्री की पत्नी हो या एसपी, कलेक्टर की, इस योजना से सभी को लाभान्वित किया जाएगा। लेकिन, इसमें अनेक नियम लादकर इस योजना से प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभ से वंचित कर दिया।महतारी वंदन के लिए आयु सीमा का बंधन डाल दिया गया, जिसमें 21 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को लाभ देने बात कही गई। जबकि, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष की उम्र में युवतियों की शादी करा दी जाती है। ऐसे में 18 वर्षीय महिलाएं इस योजना से वंचित हो रहे हैं। वहीं, हर माह लाखों माताओं-बहनों को नियमित लाभ नहीं मिल रहा। उनके खाते में गेप करके राशि डाली जा रही है। पहले से निराश्रित, वृद्धावस्था, विकलांग, परित्यकता महिलाओं को 500 रूपए पेंशन राशि मिलती है। उन्हें इस योजना के तहत एक हजार ना देकर 5 साै रूपए ही प्रदान किए जा रहे हैं। नियमत: निराश्रितों को 1500 रु. मिलना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार ऊनके हक की पैसा को काटकर उनके साथ अन्याय कर रही है। सभा को आसा साहू, लता कन्नौजे व अन्य ने भी संबोधित किया।

इस दाैरान सभा पश्चात रैली के रूप में युकां जन माताओं-बहनों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सरकार से महतारी वंदन योजना का लाभ सभी महिलाओं को देने नारेबाजी की। तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन साैंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांगे निराश्रित, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, परित्यकता पेंशन व विकलांगता पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं को महतारी वंदन की पूरी राशि 1000 व पिछले 7 महीने में काटी गई राशि को भी दिया जाए। नवविवाहित पात्र महिलाओं के लिए योजना का पोर्टल जल्द से जल्द खोला जाए, योजना की आयु सीमा घटाकर 18 वर्ष करने की मांग संबंधी उल्लेख किया गया था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद राजेश नेताम, शाहबाज राजवानी जिलाध्यक्ष nsui , आशीष सिक्का, रत्नेश साहू,शुभम चंद्राकर, पिंटू तिवारी, बिट्टू साहू, अब्दुल सुफियान, होरिलाल साहू,पुष्कर साहू,आयुष भोसले, कुणाल सेन, दामू साहू, हिमांशु सिंह, सम्मी खान,कान्हा प्रधान…. सहित बड़ी संख्या में माताएं-बहनें उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button