महासमुन्द पुलिस के द्वारा सायबर एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्कुल एवम कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक।
सायबर फ्राॅड से बचने एवं यातायात नियमों का पालन हेतु जानकरी देकर किया गया जागरूक।
कुंजूरात्रे महासमुंद समस्त थाना/चौकी क्षेत्रान्र्तगत पुलिस की टीम के द्वारा विभिन्न स्कुल व काॅलजों में सायबर संबंधी जानकारी एवं यातायात नियमों से संबंधित जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
महासमुन्द पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान अंतर्गत थाना सांकरा के संत अन्ना हाई स्कूल में जाकर 150 छात्र-छात्राओं, चैकी भंवरपुर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर भंवरपुर के 200 छात्र-छात्राओं, चैकी टुहलू के द्वारा हाई स्कूल टुहलु के 60 बच्चों, थाना सिंघोड़ा के द्वारा हाई सेकेंडरी स्कूल चारभाठा के 250 छात्र छात्राओं, चैंकी सिरपुर के द्वारा गवर्नमेंट हाई स्कूल सिरपुर के 150 छात्र-छात्राओं, थाना बागबाहरा के द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल बागबाहरा के 70 छात्र छात्राओं, थाना बलौदा के द्वारा मिडिल एवं हाई स्कूल बलौदा के 600 छात्र-छात्राओं को, चैंकी बुंदेली के द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल बुंदेली के 90 छात्र छात्राओं, थाना बसना के द्वारा जयदेव सतपति गवर्नमेंट कॉलेज बसना के 160 छात्र-छात्राओं, मिडिल एवं हाई स्कूल देंदुकोना के 250 छात्र-छात्राओं, थाना कोमाखान के द्वारा स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल कोमाखान के 40 छात्र छात्राओं, थाना सरायपाली के द्वारा स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल सरायपाली के 100 छात्र-छात्राओं उक्त कार्यक्रम में शामिल रहें।
महासमुन्द जिले के कुल 18 स्कूल एवं कालेज के लगभग 2650 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेतक ,दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलना, बिना हेलमेट के वाहन ना चलाना, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना, सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों का पालन करना, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करना, नाबालिक द्वारा वाहन ना चलाना, तीन सवारी न चलना,रोड में वाहनों का ओवरटेक ना करना, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करना, पैदल चलते समय जेबरा क्रॉसिंग में चलना, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देना इत्यादि यातायात संबंधित जानकारी देकर छात्र- छात्राओ को जागरूक किया।
जिला पुलिस महासमुंद सभी से अपील करती है कि हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाए, चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाए,शराब पीकर वाहन न चलाए,यातायात नियमों का पालन करे,यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करे।