ग्राम कुरमाडीह के वशिष्ठ वर्गे का अंधे कत्ल का खुलासा।
महासमुन्द पुलिस के द्वारा थाना सांकरा क्षेत्र में हुये हत्या का खुलासा।
कुंजूरात्रे महासमुंद टना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.08.24 को प्रार्थी सहदेव भोई की रिपोर्ट पर थाना सांकरा में अपराध/धारा 103, 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान संदिग्ध व्यक्ति (01) अलेख विशाल पिता नारद विशाल उम्र 60 साल सकिन सांकरा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो आलेख ने बताया की वशिष्ठ ने उसका मोबाईल और 5000 रुपया चोरी कर लिया था तब मै,और मेरे साथी (02) लोकेश राणा पिता जगन्नाथ राणा उम्र 29 साल सकिन सांकरा एवं (03) छेद राम दीवान पिता कुंवर सिंह दीवान उम्र 54 साल साकिन सांकरा को बात बताया,तीनो ने मिलकर वशिष्ठ को लाठी, डंडा, हाथ व पैर से मारपीट किये जिससे उसकी मृत्यु हो गया और इस प्रकार अपराध करना स्वीकार किया,। 1 आलेख विशाल 2 लोकेश राणा और 3 छेद राम दीवान के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाडं पर भेजा गया।