छत्तीसगढ़

नपा परिषद की बैठक में बल्ब का माला पहनकर शामिल हुए सभापति

जनहित मे परिषद से निलंबन भी स्वीकार है - निखिलकांत

कुंजूरात्रे महासमुंदनगर के विभिन्न वार्डों में बंद स्ट्रीट लाइट को लेकर नगर पालिका सभापति व पार्षद निखिलकांत साहू ने फ्यूज बल्ब की माला पहनकर तथा वार्ड-29 के आदर्श नगर की रात्रि में व्याप्त अंधेरे की छायाचित्र लेकर नपा परिषद की बैठक में शामिल हुए। इस दाैरान स्ट्रीट लाइट सहित नगर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षित कराया तथा शीघ्र व्यवस्था में सुधार की मांग की। भारी हंगामे के बीच उनके सभी मांगों को नपा उपाध्यक्ष एवं पार्षदाें ने समर्थन देते हुए शीघ्र व्यवस्था में सुधार की मांग की। श्री साहू ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर नगर में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में बल्ब का माला पहनकर बैठक में शामिल हुए हैं। व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर वार्डवासियों के साथ पालिका के समक्ष अांदोलन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जनहित मे आवाज़ उठाने पर परिषद से निलंबन भी किया जाये तो वो भी स्वीकार है। वार्ड 29 आदर्श नगर सहित विभिन्न मुहल्ले में रात में लाइट बंद रहने से हादसों का खतरा बढ़ रहा है। यदि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो आगामी समय में समस्या विकराल रूप ले सकती है। श्री साहू ने कहा कि उनके वार्ड में विगत 2 माह से सभी स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं। संबंधित विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी लाइट ठीक नहीं की जा रही है, जबकि बरसात के मौसम में हादसों व अपराध की घटनाएं बढ़ने का खतरा रहता है। जलभराव की स्थिति में गड्ढों का एहसास करना कठिन है। उन्होंने कहा कई वार्डों में दिन में लाइट जलती रहती है आैर रात में बंद हो जाती है।उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में आवारा कुत्ते सड़क किनारे बैठे रहते हैं। अंधेरे के चलते अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, कहां गड्ढे है, कहां कुत्ते आदि बैठे हैं। इसके चलते वार्डवासियों को जोखिम का सामना करना पड़ता है। परिषद की बैठक में उन्होंने नगर के विभिन्न समस्याओं को रखा। जिसमें नालियों की सफाई, लाइट, पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं से संबंधित मुद्दे शामिल थे।  साहू द्वारा की गई मांग का समस्त पार्षदों ने समर्थन किया तथा शीघ्र इस दिशा में कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button