रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
वोमहासमुन्द छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष में नवीन विधान सभा भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष विधानसभा का लोकार्पण पट्टिका से नाम हटाना राज्य सरकार की कुंठित राजनैतिक मानसिकता का परिचायक है सरकार का ऐसा कार्य विपक्षी पार्टी के प्रति संकीर्ण सोच व उनकी दूषित मानसिकता का प्रमाण है उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने विज्ञप्ति में कही l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि पूर्व के शासन काल से यह परंपरा रही है कि बड़े शासकीय भवनों का लोकार्पण भूमिपूजन कार्यो में जिसमे भारत सरकार के महामहिम , व देश के मुखिया की उपस्थिति में सम्पन्न कार्यो की पट्टिका में सम्मान के साथ विपक्ष के नेता का उल्लेख होता है बीते कल लोकार्पित नवीन विधानसभा भवन पट्टिका में नेता प्रतिपक्ष का नाम ना होना राज्य सरकार के विपक्षी पार्टी के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैयों को दर्शाता है जो लोकतांत्रिक प्रणाली में बेहद निंदनीय है l
पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने आगे कहाँ की पूर्व की सरकार ने जब नवीन विधानसभा भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में तत्कालीन विपक्ष के नेता श्री कौशिक का नाम सम्मान के साथ पट्टिका में अंकित किया l जो उस समय के कांग्रेस सरकार की . विकास में …सब की भागीदारी,…वाले सोच को दर्शाती थी l
पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि आज भाजपा की सरकार ने लोकार्पण पट्टिका में नाम अंकित ना कर…परंपरा मर्यादा शालीनता तीनो को दरकिनार किया है जो प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को दूषित करने की दिशा में कदम है l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहाँ की कांग्रेस ने समावेश विकास कार्यो में सबकी हिस्सेदारी व भाजपा ने राग विद्वेष की की राजनीति प्रारंभ की जो पूर्णतः गलत है l
जारीकर्ता श्रीमती राशि महिलांग