सामान्य प्रेक्षक अग्रवाल ने मतदान सामग्री वितरण का लिया जायजा
कुंजूरात्रेमहासमुंद 25 अप्रैल 2024/ कृषि उपज मंडी पिटियाझर परिसर में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित कर मतदान दलों को अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रूट चार्ट अनुसार रवाना किया गया। सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार अग्रवाल ने यहां पहुंचकर मतदान दलों एवं दिव्यांग दल, संगवारी दल और युवा दल के मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी। सामान्य प्रेक्षक अग्रवाल ने मतदान दलों को लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल और मजबूत बनाने पूरी जानकारी और नियमानुसार दायित्वों का निर्वहन करने कहा। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण का सभी स्टालों में जाकर जायजा भी लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक साथ थे। कलेक्टर मलिक ने बताया कि पहला दल सुबह 09ः30 बजे रवाना कर दिया गया था। वहीं आज शाम तक सभी दल सुरक्षित पहुंच गए हैं। सभी मतदान कर्मियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा छाया, पेयजल, कूलर, चिकित्सा सहायता केन्द्र, पुलिस सहायता केंद्र भी बनाया गया है। प्रत्येक विधानसभा में 16-16 काउंटर के माध्यम से सामग्री का वितरण किया जा रहा है
।