मतदान के लिए किया जागरूक, दिलाई शपथ
कुजूरात्रेमहासमुंद। स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर में मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार एंव मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे के मार्गदर्शन में नगर के ऐसे बूथ जिन पर विगत निर्वाचन में सबसे कम मतदान हुआ उन पर मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के तहत श्रीराम प्राथमिक पाठशाला में मतदाता जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्वच्छता दीदीयो ने मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन, बैनर के माध्यम से वार्डवासियों को जागरुक किया गया। स्वच्छ भारत मिशन की सुपरवाइजर रमा महानंद द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिला 26 अप्रैल को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान संकल्प पत्र में हस्ताक्षर कराया गया। इस अवसर पर समस्त स्वच्छता दीदी वार्डवासी मौजूद रहे।