छत्तीसगढ़
सीएम आवास पर मनाया गया हरेली का त्योहार शामिल हुआ : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
कुंजूरात्रे महासमुंद रायपुरहरेली का त्योहार पूरे छत्तीसगढ़ में धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी में. मुख्यमंत्री आवास पर भी हरेली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जिसमें भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ
इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. गेड़ी और गाजेबाजे राउत नाचा, सुवा नृत्य, पंथी और छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का आयोजन भी सीएम हाउस पर किया गया. पहलवानों ने भी आयोजन में अपना हुनर दिखाया. हरेली का त्योहार छत्तीसगढ़ की पुरातन लोक संस्कृति से जुड़ा है.
तुषार साहू ने कहा कि मां महामाया और भोलनाथ से आग्रह है कि वो छत्तीसगढ़ की हरियाली बनाए रखें. सबके घरों में सुख और शांति का वास हो, पूरे प्रदेशवासियों हरेली तिहार का बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं