छत्तीसगढ़

सेमिनार आयोजित कर साइबर अपराध, आॅनलाईन फायनेंसियल फ्राड के संबंध में डी0एम0एस0 स्कूल महासमुंद के छात्र/छात्राओं को जानकारी दिया गया।

कुंजूरात्रे महासमुंदि स के द्वारा आज दिनांक 03.03.2024 को डी0एम0एस0 स्कूल महासमुंद में सेमिनार आयोजन कर छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध एवं उनके बचने संबंधित जानकारी दिया गया। यह आयोजन देश में बढ़ रहें आॅनलाईन फायनेंसियल फ्राड़ के मददे्नजर किया गया है। छात्र/छात्राओं को ओ0टी0पी0 की गोपनीता, अनजान लिंक से बचने एवं एप्प के माध्यम से मोबाईल फोन हैंक हो जाने के बारे में बताया गया। आॅनलाईन फ्राड न हो इसके लिए कैसे सतर्क रहने का विस्तृत जानकारी दिया गया है, साथ ही यातायात जागरूकता एवं महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में बताया गया।

सेमिनार में प्राचार्य डी0एम0एस0 स्कूल महासमुंद, शिक्षक/शिक्षिका पुलिस विभाग से सउनि0 झुमुक लाल हिरवानी, प्रआर सुचित्रा विदानी, आर चितरेखा नवरंगे, चम्पलेश सिंह, हरिश चंद्राकर, महेन्द्र दीवान सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button