झारखंड प्रदेश की जनता हरियाणा भाजपा पर विश्वास जताएगी साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद हरियाना भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए भाजपा उपाध्यक्ष भाऊ राम साहू ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतर रननीति का परिणाम बताया है साहू ने कहा की हरियाण की जनता ने एक नया अध्याय हरियाणा में लिख दिया है यहां पहली बार हुआ है कि हरियाणा में कोई भी राजनीति दल लागतार तीन बार अपनी सरकार बनाई यहां जीत भाजपा का सुशासन और नरेंद्र मोदी नेतृत्व के कारण हो पाया है उन्हेंने कहां की आज हरियाणा में जिस तरह जनता ने अपना निर्णय सुनाया है और भाजपा के ऊपर विश्वास जताया है इससे साफ पता चल रहा की आने वाले समय में जब झारखंड प्रदेश का चुनाव होगा तो पुरे झारखंड प्रदेश की जनता हरियाणा भाजपा पर विश्वास जताएगी साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के लोग भाजपा के कामो से परिचय हो चुके हैं पीएम नरेंद्र मोदी की जो गारंटी है यह देशवासीयो को पसंद आ रहा है दो महीन बाद झारखण्ड प्रदेश मे भी चुनाव होने वाला है नरेंद्र मोदी की गारंटी को यहा के मूलवासी ,आदिवासी और स्थानीय लोगों को भी पसंद आएगा साहू ने जम्मू कश्मीर में भाजपा के दर्शन को भी संतोषजनक बताते हैं यहां 29 सीटो के साथ भाजपा दुसरे नंबर पर रही जम्मू कश्मीर का परिनाम बीजेपी संगठन के लिए बड़ी सफलता है 2024 मे ह्यू चुनाव में भाजपा ने जम्मू कश्मीर मे भाजपा ने जम्मू कश्मीर में 25 सीते जीती थी,जो इस दफे बढकर 29 रही बीजेपी संगठन मिठाई बाठी जीत जसन मनाया महासमुन्द।