हरी हरी साड़ी और चूड़ी को खनखनाते मनायी सावन महोत्सव
कुंजूरात्रे महासमुंदनगर पालिका परिषद के पंचशील क्लब वार्ड क्रमांक 26 में रविवार को वार्ड के सक्रिय पार्षद मनीष शर्मा के द्वारा नारी शक्ति का सम्मान करते हुए सावन महोत्स का आयोजन कराया गया। जिसमें बढ़ चढ़कर महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रिया योगेश्वर राजू सिन्हा व वार्ड की सबसे बुजुर्ग मातृ शक्ति श्रीमती धापू बाई बाबूलाल चांडक जी का श्रीफल व गमछा भेंट कर उनका स्वागत कर सम्मानित की गई । कार्यक्रम के शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना कर पूजा अर्चना कर की गई। अतिथि ने कहा कि सावन के महीने को हमें पूरे हर्षोल्लास के साथ महोत्सव के रुप में मनानाचाहिए। श्रीमती शुभ्रा मनीष शर्मा ने कहा कि यह महीना हम महिलाओं का महीना होता है, जिसकी शुरुआत होते ही महिलाएं हरी-हरी चूड़ियां और हरी-हरी साड़ियां पहनकर अपने सारे शौक शृंगार करके इस सावन महोत्सव को मनाती है। इस दौरान महिलाओं ने जमकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर म्यूजिक डांस सम्बलपुरी सांग, आदिवासी सांग में जमकर कर डांस करते आनंद उठायी। प्रतियोगिता में पुरस्कार भी वितरण की गई। साथ ही जलपान की व्यवस्था और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी महिलाओं का योगदान रही।