50 किलोग्राम गांजा के साथ टाटा ट्रक क्रमांक MH 40 CD 9608 हुआ जप्त
कुंजूरात्रे महासमुंद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियो को अवैध नशीले पदार्थो की परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 29/07/2024 को मुखबीर सूचना पर 50 किलोग्राम गांजा कीमती 750000 रूपये को वाहन टाटा ट्रक क्रमांक MH 40 CD 9608 में अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर रोक कर चेक किया गया ट्रक में क्या लोड है पूछने पर धान बोरियो के अंदर 50 किलो गांजा होना बताया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम जावेद खान पिता तवक्कल हुसैन खान उम्र 55 साल सकिन व थाना पीली हवेली चौक कामठी जिला नागपुर महाराष्ट्र, मोहम्मद मुमताज पिता मोहम्मद इजाज़ उम्र 50 साल सकिन व थाना वरिशपुरा मोहल्ला कामठी जिला नागपुर महाराष्ट्र का होना बताया गया तथा नमी युक्त गांजा को ओरिसा से पीली हवेली चौक कामठी जिला नागपुर महाराष्ट्र, खपाने ले जाना बनाए है उक्त मनोत्तेजक मादक पदार्थ परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज हो तो प्रसूत करने हेतु नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज नही होना स्वीकार करने पर उक्त गंजा व वाहन को जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियो को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया
जप्त सम्पत्ति 1) 50 किलोग्राम नमी युक्त मानो उत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 750000 रुपए
2) घटना में प्रयुक्त एक गेरुवा कलर का टाटा ट्रक क्रमांक MH 40 CD 9608 कीमती 2000000 रुपए
3) एक नग मोबाइल कीमती 7000 रुपए
4) नगदी रकम 2000 रुपए
जुमला राशि 2759000 रुपए