गीत-संगीत, नृत्य, खेल-कूद के साथ दिनभर की जमकर मौज मस्ती
कुंजूरात्रे महासमुंद । शनिवार को शहर की महिलाएं शहर के टाउनहॉल में एकत्र हुई और गीत-संगीत के साथ खेल-कूद और जमकर मौज-मस्ती की। अवसर था शहर की कामकाजी महिलाओं के लिए “फुर्सत के पल” कार्यक्रम का। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के नेतृत्व और सावन उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित “फुर्सत के पल” का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरु हुआ। जहां शहर की हर वर्ग महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम का लुप्त उठाया। आयोजन समिति ने महिलाओं के लिए एकल नृत्य स्पर्धा, समूह नृत्य के साथ पिन गिनों, चूड़ी गिनों, लूडो गेम और टायर से अंदर-बाहर स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बहाने महिलाओं ने अपने बचपन के दिनों को याद किया। कार्यक्रम की आयोजन समिति की प्रमुख महिलाओं ने बताया की हर बार वे सावन माह में “सावन उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन करती है। इस बार उन्होंने कार्यक्रम को सावन की जगह “फुर्सत के पल” कार्यक्रम का नाम दिया और उसके हिसाब से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई थी। जिसमें महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला और सभी ने इसका लुप्त उठाया। नपाध्यक्ष राशि ने महिलाओं को श्रृंगार सामग्री के साथ दिया पौधा
।कार्यक्रम के समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को श्रृंगार सामग्री, एक हैंड बैग और सभी को पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करते हुए सभी को एक-एक पौधा वितरित किया। इसके लिए सभी महिलाओं ने उनका आभार जताया और पर्यावरण सरंक्षण के लिए उनके द्वारा पौधे वितरित करने के लिए उनकी प्रसंशा की। श्रीमती महिलांग ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा जिस तरह हम महिलाएं अपने बच्चों के जन्म से लेकर उनके बड़े होने तक उनका देखभाल करती है, उसी तरह आप सभी इन पौधों को रोप कर बच्चों की तरह इसकी देखभाल कर उसको पेड़ बनाएं और पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में अपना योगदान दे। इस पर महिलाओं ने नपाध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से पौधरोपण की यह पहल अच्छा है।
*ये रहे कार्यक्रम में मौजूद*
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद मीना वर्मा, सरला गोलू मदनकार, लता संतोष यादव, डॉ ज्योति कालाकोटी, ज्योति चोपड़ा, सरिता तिवारी, राजश्री ठाकुर, निरंजना चंद्राकर, तारणी चंद्राकर, मधु तिवारी, माया पांडेय, ईशा टण्डन, सती चंद्राकर, सुधा रात्रे, स्मिता ढफले, लता कैलाश चंद्राकर, राखी ठाकुर, ममता बग्गा, ममता जयसवाल, प्रेमशीला बघेल, रमा महानन्द, नीतू प्रधान, प्रिया मदनकार, छाया राव, उमा महंती, अर्चना शर्मा, पदमनी साहू, कविता अम्बिलकर, गौरी शर्मा, रजिंदर कौर, कुमकुम शुक्ला, संध्या गजभिये, श्रीमती इंगोले, श्रीमती राठी, लक्ष्मी सोनी, लश्मी साहू, राखी सोनी, दशोदा ध्रुव तारा चंद्राकर, सकून चंद्राकर और डॉली मदनकार समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।