छत्तीसगढ़

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया।

कुंजूरात्रे महासमुंद  शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिंगरौद में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चतुर्थ सप्ताह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधान पाठक गणेश राम चंद्राकर ने कहा कि स्कूलों में इस प्रकार के आयोजन करने से छात्रों में विशेषकर बौद्धिक, शारीरिक, नैतिक एवं मानसिक क्षमताओं का विकास हो रहा है जिसमें स्कूल के शिक्षको की भूमिका सराहनीय हैं।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक योगेश कुमार मधुकर ने कहा कि बच्चों को सांस्कृतिक क्रियाकलापों के माध्यम से एक मंच प्रदान किया जाता है जिसमें वह अपने अंदर की छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने में समर्थ होते हैं साथ ही उक्त कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अपनी सभ्यता और संस्कृति की एक अलग झलक दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सप्ताह का आयोजन प्रत्येक शालाओं में प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थियों में विभिन्न कार्यकौशलों के विकास के साथ ही साथ उनमें आत्मविश्वास की भावना का विकास हो रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसमें कक्षा छठवीं से पायल, हुलसी, राधिका, पूर्णिमा, लिलेश्वरी तथा कक्षा सातवीं से भारती, दामिनी, रुक्मणी, तनुजा एवं कक्षा आठवीं से नेहा व गोमती प्रमुख रहे। उक्त कार्यक्रम की सराहना सभी बच्चों के अलावा अतिथियों एवं शिक्षकों ने की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिक्षाविद परदेशी राम साहू, पालकगण में संतोष ध्रुव, टीकम ध्रुव, जमुना साहू, भूखेश्वरी यादव सहित सभी छात्र-छात्राएं एवम् शिक्षकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक योगेश कुमार मधुकर ने किया तथा आभार प्रदर्शन शिक्षक गणेश राम चंद्राकर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button