छत्तीसगढ़

पुलिस को चकमा देने के लिये पुराने ट्रांसफार्मर के नीचे छिपाकर ले जा रहा था गांजा।

सायबर सेल एवं थाना बागबाहरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद  सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था।  कि दिनांक 05.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक राजस्थान पासिंग वाले 06 चक्का ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशा से महासमुन्द होते हुये राजस्थान ले जाने वाले है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बागबाहरा से कोमाखान जाने वाले मुख्य मार्ग किनारे स्थित रामदेव राजस्थानी ढाबा के पास मुखबिर के बताये अनुसार वाहन 06 चक्का ट्रक क्रमांक RJ 52 GA 6933 खडा हुआ था।

वाहन में चालक सवार मिला जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) गिरिराज रेगर पिता भैरू राम रेगर उम्र 27 वर्ष सा. बिहाझर थाना विराटनगर, जयपुर राजस्थान का निवासी होना बताये। जिससे ओड़िशा आने का कारण व ट्रक में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पिछले हिस्से में लगे तिरपाल को हटाये जाने पर पुराने ट्रांसफार्मर के नीचे 06 नग सफेद रंग की बोरियों में छिपाकर रखना मिला। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। 06 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों के अंदर कुल 170.560 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 170.560 गांजा कीमती 25,58,400 रूपये एवं ट्रक कीमती लगभग 15,00,000 रूपये तथा 26 नग पुराना ट्रांसफार्मर किमती करीबन 9,20,000 रूपये, 01 नग मोबाईल कीमती 20000 तथा नगदी रकम 3100 रूपये कुल जुमला कीमती लगभग 50,01,500 रूपये (पचास लाख एक हजार पाॅच सौ) जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और राजस्थान में बिक्री करने ले जाना बताये। आरोपी के द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बागबाहरा में कार्यवाही किया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button