Blogछत्तीसगढ़

ग्रामीण क्षेत्र में, हाट बाजार में महासमुंद पुलिस का जागरूकता अभियान

कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार महासमुंद नशा मुक्ति हेतु नेशनल नशा मुक्ति हेल्प लाईन नंबर 14446 एवं मानस हेल्प लाईन नंबर 1933 पर शिकायत दर्ज कराने के संबंध में टोल फ्री नंबरों का किया गया प्रचार ।ग्राम कछरडीह चौकी टुहलू, ग्राम बालौदा साप्ताहिक बाजार थाना बालौदा, ग्राम पिथौरा लहरौद ओवर ब्रिज चौक थाना पिथौरा, ग्राम कछारडीह हॉट बाजार थाना पटेवा, ग्राम घोच हॉट बाजार थाना तेंदुकोना , ग्राम बेलसोंडा बाजार थाना महासमुंद, ग्राम कारागुला साप्ताहिक बाजार चौकी टुहल, ग्राम हुईपाली हॉट बाजार थाना सिंघोड़ा, ग्राम मरार कसही बाहर, ग्राम बलौदा नयापारा, ग्राम सिरपुर हॉट बाजार चौकी सिरपुर, ग्राम सालडीह चौक चौराहा थाना संकरा द्वारा साइबर अपराध, अभिव्यक्ति ऐप, यातायात सुरक्षा नशामुक्ति महिला संबंधी सुरक्षा एवं डायल 112 की जानकारी दिया गया ।महासमुंद जिला के समस्त ग्रामों व क्षेत्रो में साइबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस टीम के द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की गई : – कोई भी अनजान व्यक्ति अगर फोन करके ओटीपी पूछता है तो ओटीपी ना बताएं, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें,किसी भी अनजान व्यक्ति फोन करके यह कहे कि आपके नाम से FIR हो गया है आपको जेल जाने से बचने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा, तो किसी भी प्रकार से कोई फोन पे,गूगल पे के माध्यम से पैसा ना भेजें, कोई पुलिस ऑफिसर, सीबीआई, या जज बनकर वीडियो कॉल करे तो डरें नहीं, अनजान नम्बर से वीडियो कॉल attain न करें, किसी के हाथ में अपना mobile न दें आदि के बारे में बताया गया तथा साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नंबर 1930 एवं साइबर थाना में शिकायत करने बताया गया तथा नशा के दुष्परिणाम एवं नशा से बचने के बारे में बताया गया.डायल 112 के महत्व को भी साझा किया गया जिसमें लगभग 3000 ग्रामवासी लाभान्वित हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button