25 मरीजों को निःशुल्क दवाई के साथ मनोसामाजिक परामर्श दिया गया.
।कुंजूरात्रे महासमुंद दिनांक 27 मई 2024 क़ो राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ पी कुदेशिया सीएमएचओ मती नीलू घृतलहरे डीपीएम और डॉ छत्रपाल चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबहरा में फिक्स डे मानसिक स्वास्थ्य दिवस में निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया . मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए मरीजों और परिजनो को टिप्स भी दिया गया. मरीजों से सामान्य व्यवहार करें, किसी प्रकार मादक दृब्य, तम्बाकू गुटका, शराब, गांजा आदि सेवन से बचे, अपनी दैनिक दिन चर्या को को रोचक और मनोरंजन बनाये, हल्का व्यायाम के साथ योगा, ध्यान करें, खान पान को ठीक रखे, खेल आदि मनोरंजन के साधन को अपनाये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ डॉ बी एस बड़ाई , बीपीएम हेमकुमार सोनकर एवं समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा. शिविर में मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुन्द स्पर्श क्लिनिक से रामगोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, टेकलाल नायक मानिटरिंग और टीम उपस्थित थे.