।कुजूरात्रे महासमुन्द पिथौरा क्रिकेट ऐकेडमी के द्वारा आयोजित डियूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के आज के दूसरे मैच के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियो का परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार । शिवशंकर पटनायक दादा जी,पिथौरा क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष भैया बबलू सोनी जी,पत्रकार राजा शुक्ला जी,भाजयूमो महामंत्री पिथौरा भाई दुर्गेश सिन्हा जी मौजूद थे।