छत्तीसगढ़

विधायक रिकेश सेन प्रेमी जोड़े को गार्डन में बैढ़ने किया मना तो लड़की नें विधायक सें कर दी OYO खुलवाने की मांग

कुंजूरात्रे महासमुन्द दुर्ग भिलाई । विधायकी मिलते ही उन्होंने सबसे पहले शहर में संचालित ओयो और रोड से दिखने वाले आहता को बंद कराया रिकेश जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के मामले में अपनी अलग ही छवि बना रहे हैं, लेकिन रिकेश सेन ने जब ओयो बंद कराया तो उन्हें भी नहीं पता रहा होगा कि कोई लड़की उनसे ऐसी डिमांड कर देगी जी हां पार्क में अपने दोस्त के साथ बैठी युवती ने विधायक रिकेश सेन से ओयो खुलवाने की मांग की है.दर असल नेहरू गार्डन के आस-पास रहने वालों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि गार्डन में कपल्स का जमावड़ा लगा रहता है, स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर रिकेश सेन ने मौके पर दबिश दी तो दो-तीन जोड़े गार्डन में बैठे नजर आए गार्डन में पहुंचकर रिकेश सेन सीधे कपल्स के पास पहुंचे और उनसे संवाद किया, लेकिन यहां बैठे प्रेमी जोड़ो ने तो विधायक महोदय को ही ज्ञान दे दी.

 

गार्डन में बैठे एक कपल से जब विधायक रिकेश सेन ने पूछा कि यहां क्या कर रहे हो तो उन्होंने बताया कि वो यहां बात करने आए हैं, विधायक को जवाब देते हुए युवक ने कहा कि क्या करें जाएं तो कहां जाएं? इतना सुनते ही रिकेश सेन थोड़े तमक गए और कहा क्या यहां चले आओगे? टाइम पास करना है तो ऐसा नहीं होता कि किसी के घर के सामने आकर टाइम पास करोगे.

 

वहीं दूसरे कपल ने कहा कि कम से कम हमारे लिए पार्क तो छोड़ दीजिए जहां हम बात कर सकें और तो और दोस्त यार हमारे साथ घूमने के लिए डरते हैं, हमको हमारी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए सोचना पड़ता है, प्राइवेट प्लेस ही नहीं मिलता है.

 

युवक ने कहा कि हम जाएं तो कहां जाएं, पुलिस से जितना डर नहीं उतना तो आप से डर रहता है, आप हर जगह आ जाते हो आप तो कपल को परेशान करतें हों वहीं, इस दौरान युवती से जब विधायक रिकेश सेन ने पूछा कि ये क्या होता है प्यार मोहब्बत तो उसने कहा कि सदियों से प्यार मोहब्बत चलते आ रहा है, कितने सालों से चला आ रहा है, आखिर हम जाएं तो कहां जाएं इतना सब सुनने के बाद विधायक रिकेश सेन ने कपल को प्याार से समझाया और घर भेज दिया विधायक रिकेश सेन प्रेमी जोड़े को गार्डन में बैढ़ने किया मना तो लड़की नें विधायक सें कर दी OYO खुलवाने की मांग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button