छत्तीसगढ़
विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर करणी कृपा पावर प्लांट के प्रदूषण से प्रभावित खेतों की मुआवजा की मांग : सक्रिय भाजपा किसान नेता साहू
संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद : कौवाझर खैरझिटी के मध्य करणी कृपा पावर प्लांट के के प्रदूषण से किसानों के फसलों को फैक्ट्री व प्लांट से क्षति पहुंचती है तो जिससे पीड़ित किसान आर्थिक और मानसिक रूप से कमजोर पड़ जाते है, किसान की समस्या को देखते हुए भाजपा की सक्रिय सदस्य व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉक्टर रमन सिंह जी से मुलाकात कर अनुरोध किया कि
अधिकारियों को पीड़ित लोगों से जानकारी लेकर प्लांट और फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र के खेतों की स्थिति देखकर प्लांट या फैक्ट्री वालों से मुआवजा लेकर किसानों का वितरण किया जाना चाहिए