बैठक, प्रभारी संदीप दीवान की उपस्थिति एवम मार्गदर्शन में सम्पन्न हुईं
।कुजूरात्रे महासमुन्द | शिवशक्ति केंद्र नयापारा के बूथ 181 में बूथ समिति एवम स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक, प्रभारी संदीप दीवान की उपस्थिति एवम मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई | बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन देते हुए प्रभारी संदीप दीवान ने कहा कि भाजपा को लोकसभा प्रत्यासी श्रीमती रूपकुमारी चौधरीं जी का नामांकन 3 अप्रैल को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी की गरिमामयी उपस्थिति और लोकसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेताओं ,पदाधिकारियो , कार्यकर्ताओ सहित नागरिकगणो के द्वारा भव्य रैली के रूप में होंगी | संदीप दीवान ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान करते हुए बताया कि 30 मार्च को अपने बूथों के प्रत्येक घरों में सभी कार्यकर्ताओं को अपने घर मे भाजपा का कमल निशान का झंडा लगाना है और फ़ोटो नमो और सरल एप में लोड करना है,साथ ही बूथ के क्षेत्र में भाजपा के स्लोगन नारा का दीवार लेखन कार्य भी किया जाना है | बूथ की इस बैठक का संचालन पार्षद मीना वर्मा एवम आभार बूथ अध्यक्ष सुनीता साहू द्वारा किया गया | इस बैठक में प्रमुख रूप से सह प्रभारी पार्वती साहू,भाजपा नेता मुन्ना साहू शोभा तम्बोली,सारिका यादव,मोहन बावनकर,आकाश साहू,भगवती साहू,कुमारी पटेल,दुर्पति नायक,कुमारी निषाद,कुमारी सोनी,सरोज भोसले,दशोदा नाग, रामकली,जानकी यादव,राधा शर्मा,सीमा गोस्वामी,उषा साहू,कस्तूरी,मालती शर्मा,अनिता सेन,दुर्गा साहू,गायत्री ध्रुव,शिवकुमारी औसर,प्रेमिन पटेल,देवकी सिन्हा, सुनीति पटेल,दुजराम सेन,जनकदुलारी साहू शहित बड़ी संख्या में बूथ समिति के सदस्य और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे |