21 जून विश्व योग दिवस पर जिला जेल महासमुंद में बंदियों क़ो प्रशिक्षण दिया गया पर .
कुंजूरात्रेमहासमुंद हासमुंद! दिनांक 20 जून 2024 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 21 जून 2024 को विश्व योग दिवस जिला जेल महासमुंद में 523 बंदियों और स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया इस वर्ष का थीम है, स्वयं और समाज के लिए योग, सेल्फ ऐंड सोसाइटी के पास जानकारी पहुँचे. इस कार्यक्रम के मुख्या डॉ पी कुदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ बसंत माहेश्वरी सयुंक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक, श्री मती नीलू घृतलहरे डीपीएम एनएचएम एवं डॉ छत्रपाल चंद्राकर जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य के समन्वय से जिला जेल महासमुंद में विश्व योग दिवस मनाया गया योग से हमारा शारीरिक और मानसिक तनाव कम होता है साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य के तनाव, डिप्रेशन, आत्महत्या, नशा पान, स्वस्थ्य जीवन शैली, योगा आदि के बारे में बंदियों को जागरूक किया गया, मानसिक तनाव को कम करने के विधि बताया गया जैसे बलून से अपनी सास पर नियंत्रण, नियमित व्यायाम, आपसी समन्वय, वार्तालाप, अनुभव को आदान प्रदान करने से उदासी और तनाव से बचा जा सकते है.
जेल अधीक्षक श्री यू के पटेल व श्री मुकेश कुमार कुशवाहा नव पदस्थ जेल अधीक्षक शामिल हुये, मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय से रामगोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, जिज्ञासा चंद्राकर मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षु, देवकुमार डडसेना योगा ट्रेनर के माध्यम से 523 बंदियों को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 21 जून विश्व योगा दिवस पर प्रशिक्षण व कार्यशाला रखा गया.