विभाग

महासमुंद जिले के पटवारी सोमवार से हड़ताल पर |

कुंजूरात्रे महासमुंद

महासमुंद। जिले भर के पटवारी प्रांतीय संघ के आव्हान पर सोमवार से भुइयाँ साफ्टवियर में विधमान खामियों और त्रुटियों से व्यथित होकर हड़ताल पर जा रहे है|आज राजस्व पटवारी संघ जिला महासमुंद के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर महासमुंद को इस आशय का ज्ञापन सौपा ।

ज्ञापन में ऑनलाइन कार्यों के लिए प्रशासन से साधन संसाधन की भी माँग की गयी है |उल्लेखनीय है पटवारी संघ की कई मांगे काफी पुरानी है जो अब तक पुरी नहीं हो पायी है|कम्प्यूटर, नेटभत्ता आदि नहीं मिलने की बात भी ज्ञापन में कही गयी है |प्रतिनिधि मंडल में संभाग अध्यक्ष श्री राम दीवान, जिला अध्यक्ष संतोष सोनी, नितेश श्रीवास्तव, दूधनाथ साहू, शिवेंद्र चंद्राकर, बिंदु मारकंडे, दिनेश प्रधान, शशांक चंद्राकर, मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button