कुंजूरात्रेमहासमुंद. मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में पति-पत्नी और तीन बच्चों की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी और तीन बच्चों के घर में फंदे से लटकते हुए पांचो के शव पाए गए। जानकारी के अनुसार सोंडवा थाना क्षेत्र के राऊड़ी गांव की घटना है, सूचना के बाद मौक़े पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे , मृतकों के रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।पुलिस अधिक्षक राजेश व्यास का कहना है कि ”ग्राम राउड़ी में पांच लोगों द्वारा खुदकुशी करने की सूचना मिली थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शवों के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।