छत्तीसगढ़
वन परिक्षेत्र पिथौरा की बड़ी कार्यवाई।
कुंजूरात्रेमहासमुंद परिक्षेत्र पिथौरा की बड़ी कार्यवाई। कुंज बिहारी पिता मंगल बरिहा निवासी राजा सेवईया खुर्द के यहां पड़ा छापा ।बड़ी संख्या में चोरी की लकड़ी होने की थी सूचना तलाशी के दौरान मिला बेसकीमती सागौन के 15 नग 0.665 घन मीटर व खैर के 12 नाग =0.337घन मीटर कुल 27 नग =0.999 घन मीटर लकड़ी की जपती की कार्रवाई कर कराया गया डीपो परिवहन । मौके पर से आरोपी कुंज बिहारी फरार ।जब्त वनोपज की शासकीय कीमत 52896 रुपए बताई जा रही है ।आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत करवाई किया जा रहा है।