कबीरधाम पंडरिया ब्लाक के सेमरहा में आदिवासी समाज को राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा ने 07 सितम्बर
गणेश चतुर्थी को समर्पित करेंगे दोना- पत्तल लघु उद्योग मशीन और उत्पादन की शुरुवात विधिवत कार्यक्रम- किसान मोर्चा
कुंजूरात्रे महासमुंद रायपुर 05 सितम्बर 2024। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा जिला कबीरधाम द्वारा आयोजित दुर्घटना ग्रस्त पूर्ण आदिवासी ग्राम सेमरहा (कुई कुकदुर) ब्लाक पंडरिया जहाँ के दुर्घटना से एक साथ 19 लोगों काल के गाल में शमा गये वहाँ 07 सितम्बर गणेश चतुर्थी को दोना- पत्तल बनाने का ” भगवान बिरसा मुंडा वन कृषि आधारित उत्पादन समिति ” के माध्यम से उत्पादन दिन 12.30 बजे से होगा कार्यक्रम की शुरुवात आदिवासी परंपरा गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पूर्ण गाँव को सजाया गया है, और हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित होकर समाज के उत्थान के लिए एकजुटता का देंगे परिचय। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे,दाऊ जी. पी.चंद्राकर,जागेश्वर प्रसाद,महेंद्र कौशिक,वेगेन्द्र सोनवेर,विमल ताम्र कार,जगदंबिका साहू के कर कमलों से विधिवत किया जायेगा। अशोक कश्यप