छत्तीसगढ़
समाज में सामाजिक न्याय, समानता, एकता, और शांति को बढ़ावा देती है। : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुंद : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 2 शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम खट्टीड्रीह में आयोजित सुआ नृत्य में कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू
शामिल हुआ
आयोजन समिति के द्वारा चंदन गुलाल लगाकर कर स्वागत किया गया
भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू अपने उद्बोधन में कहा शिक्षा समाज को ज्ञानवान, सशक्त, समृद्ध, और सुखी बनाती है। शिक्षा समाज में सामाजिक न्याय, समानता, एकता, और शांति को बढ़ावा देती है। शिक्षा समाज में गरीबी, अशिक्षा, अज्ञानता, अन्धविश्वास, और अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करती है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा लगता है।
कार्यक्रम में उपसरपंच चंद्रशेखर साहू, संतोष कोतवल, सेवक राम, कमलेश निषाद, हर्ष साहू, प्रदीप साहू, अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे