छत्तीसगढ़ के 120 निकायो मे पडे वेतन के लाले कर्मचारियो मे भारी आक्रोश
कुंजूरात्रेमहासमुंद:- छत्तीसगढ़ के लगभग 120 से अत्यधिक निकायो ं मे ं 2 से 6 माह तक का वेतन भुगतान लंबित है, अभी वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त ही हुआ है और अभी से वेतन के लाले पड़ रहे है। इस संबंध मे ं नवयुक्त अधिकारी/कल्याण कल्याण संघ (नगरीय निकाय) के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया है कि संगठन की तरफ से सचिव महोदय, नगरीय प्रशासन विकास विभाग रायपुर को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुये मांग किया गया है कि शीध्र ही लंबित वेतन भुगतान हेतु राशि आबंटन किया जावे। इस संबंध मे ं नवयुक्त अधिकारी/कल्याण कल्याण संघ के अहवान पर नगरीय निकाय के समस्त संगठनो ं की बैठक शनिवार को रायपुर मे ं आयोजित किया गया था।ं जिसमे ं स्वायतसासी महासंघ, अधिकारी/कर्मचारी कांग्र ेस महासंघ भिलाई, लेखापाल संघ छत्तसीगढ़ शामिल हुये थे बैठक मे ं विस्तार से निकायो ं मे ं 2 से 6 माह का वेतन नहीं मिलने संबंधी विषय पर चर्चा किया गया तथा निर्णय लिया गया कि अगामी 22/05/2024 को छत्तीसगढ़ के समस्त कलेक्टर को मान. मुख्यमंत्री के नाम से लंबित वेतन शीध्र ही भुगतान किये जाने एवं नगरीय निकाय मे ं प्रत्येक माह की 7 तारिख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित किये जाने ज्ञापन सौपा जाना है।