कोलारस में तीर्थ यात्रियों से भरी बस में आग लगी
कुंजूरात्रेमहासमुन्द शिवपुरी। कोलारस में तीर्थ यात्रियों से भरी बस में सुरक्षित निकल कर बाहर आए यात्री बस में से निकलने के बाद एक दूसरे को छूकर यह जानने का प्रयास कर रहे थे कि कहीं किसी को कोई चोट तो नहीं लगी या कोई झुलसा तो नहीं है। यात्रियों का कहना था कि भगवान का शुक्रिया कि इस भीषण हादसे में हर व्यक्ति को पूरी तरह सुरक्षित बचा लिया।
दो मिनट और देर होती तो …
बस में सवार एक महिला ने बताया कि हम 15 मई को जब घर से निकले थे बस उसी दिन से लगातार परेशानी कर रही थी। यात्रा पर रवाना होने से पहले ही यात्री बस की वायरिंग खराब हो गई थी। बस को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा था। इसके बाद रास्ते में एसी की वायरिंग जल गई, जिसे गुना में आकर सही करवाया। वायरिंग सही करवाने के लिए हमें करीब दो घंटे देर हो गई।
महिला के अनुसार वह बस की सबसे लास्ट सीट पर बैठी हुई थी, जब तक उसके भाग कर बाहर निकलने का समय आया तब तक बस पूरी तरह से आग की लपटों में घिर चुकी थी। अगर वह सिर्फ दो मिनट और नहीं निकल पाती तो शायद इस हादसे से बचती नहीं। इस घटना के बाद चार धाम की यात्रा पर जा रहे दोनों बसों के सभी यात्रियों ने इस बात का निर्णय लिया कि वह यात्रा को आगे जारी नहीं रखेंगे।