Blogछत्तीसगढ़

रायगढ़ सिंधी कालोनी निवासी विजय राजपूत व उसके अन्य साथी द्वारा विडियो वायरल किया

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द रायगढ़ सिंधी कालोनी निवासी विजय राजपूत व उसके अन्य साथी द्वारा विडियो वायरल किया है जिसमें छत्तीसगढ़ के महान संत बाबा श्री गुरु घासीदास जी को बहुत ही अशोभनीय आपत्तिजनक गाली-गलौज कर रहा है जिससे छत्तीसगढ़िया समाज सहित पूरे सतनामी समाज की धार्मिक आस्था व भावनाएं जुड़ी है जिसमें हमारी आस्था भावना को ठेस पहुंचा है इस विडियो को देखने-सुनने से ऐसा लगता है कि यह वीडियो जान बुझकर बनाया गया है और उसे उसके सहयोगी उकसा रहा है उक्त व्यक्तियों द्वारा सतनामी समाज को नीचा दिखाने के नीयत से एवं यह जानते हुए की गुरु बाबा घासीदास जी सतनामी जाती अर्थात छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते है इसलिए समाज की जातिगत नीचता एवं धार्मिक भावना आहत हुई है।

 

जिस घटना को संज्ञान में लेते हुए तुरंत थाना पहुच कर आरोपी के उपर FIR दर्ज व गिरफ़्तारी के मांग कर आज भीम रेजिमेंट द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमे उपस्थित भीम रेजिमेंट प्रदेश महासचिव चमन कुर्रे जी, जिला अध्यक्ष मनीष बंजारे जी, जिला उपाध्यक्ष विमल निराला जी, जिला सचिव चुरामन धृतलहरे जी, गोविन्दा बंजारे जी, मिलापचंद पुरेना जी,

बागबाहरा ब्लॉक से ब्लॉक अध्यक्ष बोध कुमार साहू जी, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेंद्र मिरी जी,तुलश पटेल जी नरसीगं प्रसाद साहू जी प्रवीन कुमार साहू जी याद राम जी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button