भाई ही निकला भाई का हत्यारा ,मामूली बात को लेकर कर दी हत्या,जंगल मे मिली युवक की लाश का हुआ खुलासा
कुंजूरात्रे महासमुन्द धमतरी_जंगल में मिली युवक की लाश मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है दरअसल युवक की हत्या की गई थी जिसे उसके ही चचेरे भाई ने मौत के घाट उतारा। दो दिन पहले केरेगाव थाना क्षेत्र के ग्राम फुटहामुडा के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिला था जिसके चेहरे और शरीर में गहरे चोट के जख्म थे बाद में उसकी पहचान ग्राम माकरदोना निवासी तिलेश्वर नेताम के रूप में हुई, पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर मामले की जांच कर रही थी वहीं मामले को हत्या से भी जोड़ा जा रहा था सोमवार को उसके चचेरे भाई भूपेंद्र नेताम को मामले में गिरफ्तार किया गया है बताया गया कि युवक भूपेंद्र ने ही अपने चचेरे भाई की हत्या की थी जिसकी वजह यह बताई गई है कि दोनो बाइक से निजी काम से गए हुए थे रास्ते में दोनो बाइक से गिर गए।और घायल भी हुए थे इसी बात पर दोनो में विवाद हुआ।जिसकी वजह से भूपेंद्र आक्रोश में था जिसके चलते उसने अपने ही भाई की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। बहरहाल आरोपी युवक को केरेगाव पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की है।