पी. एस. सी. कोचिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर संत गुरु घासीदास कला विज्ञान एवं शिक्षा महाविद्यालय पचपेड़ी में निशुल्क कोचिंग सेंटर प्रारंभ हो है
कुंजूरात्रेमहासमुंद पी. एस. सी. कोचिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर संत गुरु घासीदास कला विज्ञान एवं शिक्षा महाविद्यालय पचपेड़ी में निशुल्क कोचिंग सेंटर प्रारंभ हो है
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के पचपेड़ी तहसील में संत गुरु घासीदास कला विज्ञान एवं शिक्षा महाविद्यालय पचपेड़ी में पी. एस .सी. कोचिंग सेंटर निशुल्क का शुभारंभ 10 जुलाई को किया जाएगा जिसमें कोचिंग हेतु 235 विद्यार्थी पंजीयन कराया गया था जिसमें 205 विद्यार्थी ने कोचिंग क्लास में प्रवेश लेने हेतु प्राथमिक परीक्षा दिलाया जिसका परिणाम दिनांक
09.07.2024 को आ जाएगा और दिनांक 10 7.2024 को नियमित कोचिंग क्लास प्ररम्भ हो जाएगा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचिंग देने वाले टीचर्स बाहर से आएंगे। महाविद्यालय ने की और एक नई पहल। महाविद्यालय- प्राचार्य डॉक्टर रविंद्र जायसी।
निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने का उद्देश्य यह है कि व्यावसायिक रूप से संचालित आज की महंगी कोचिंग शुल्क को अंचल के गरीब कृषक वर्गीय छात्र छात्राएं वहन नहीं कर सकते जिसके कारण वे अपने सपनो को पूरा कर पाने में असमर्थ होते हैं इसी लिये महाविद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि अध्ययनरत विद्यार्थियों को सीजी पीएससी ,व्यापम ,यू पीएससी नेट सेट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी केलिये प्रथम वर्ष से ही अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जावेगी
यह जानकारी महाविद्यालय के संचालक ने दी