शान्त्री बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय महासमुंद में बैठक सम्पन्न हुआ।
कुंजूरात्रे महासमुंद प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ का प्रांतीय सचिव श्री नवीन चन्द्राकर की अध्यक्षता में शान्त्री बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय महासमुंद में बैठक सम्पन्न हुआ।
जिला बैठक में प्रांतीय निर्देशानुसार जिला का पुनर्गठन किया गया जिसमे सर्व सहमति एवं प्रांतीय निर्देशानुसार अनिल ढीढी शिक्षक महासमुंद को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं अनिल पटेल सरायपाली को कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही खेदुराम चन्द्राकर बागबाहरा को रायपुर संभाग का संभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया गया। पुनर्गठन की कड़ी मे आगामी दिनों मे ब्लाक ईकाई महासमुंद, पिथौरा, बसना, सरायपाली और बागबाहरा का गठन प्रस्तावित है। 1998 में नियुक्त अर्थात 2004 के पूर्व नियुक्त साथियों के लिए पुरानी पेंशन हर हाल में प्राप्त करनें का सभी उपस्थितों ने शपथ लिया। संघीय गतिविधियों के संचालन हेतू सभी सदस्यों को तन मन धन से सहयोग की अपील किया गया । इस बैठक में प्रमुख रूप से नवीन चन्द्राकर, भुनेश्वर साहू, खेदुराम चन्द्राकर, चन्द्रशेखर चन्द्राकर, अनिल ढीढी,भुवन कन्नौजे, भरत कन्नौजे, रमाशंकर शर्मा , राजकुमार आंवले, श्याम लाल मन्नाडे, बी,सी, साहू,अनिल पटेल, प्रेमचंद डड़सेना आदि उपस्थित रहे।