छत्तीसगढ़
जैन समाज के तत्वावधान में आचार्य विद्यासागर जी महाराज की विनयांजलि सम्पन्न हुई
।कूजूरात्रे महासमुंद। 25 फरवरी को सकल जैन समाज के तत्वावधान में आचार्य विद्यासागर जी महाराज की विनयांजलि सम्पन्न हुई। जिसमें व्यवहार न्यायाधीश महासमुंद खुशबू जैन,विधायक महासमुंद योगेश्वर राजुसिन्हा, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शीतल प्रसाद जैन,श्वेताम्बर श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेश लूणिया,स्थानकवासी श्री संघ से अशोक चोरडिया पारस चोपडा, राकेश झाबक ,हेमंत झाबक भजन गायक,स्नेहा जैन,मधुलिका जैन राखी जैन ने अपने विचार प्रस्तुत किये।महेंद्र लुनिया द्वारा सभा का संचालन किया गया।जिसमें दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण, आचार्य जीवन परिचय, प्रेरक प्रसंग,गीत,भजन और आचार्य की आरती का प्रस्तुतिकरण हुआ। इसमे सकल जैन समाज के सभी पुरुष एवं महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय थी।