मनमोहक रंगोली,एवं पूजा थाली सजाई। स्वच्छता दीदियों ने
।कुंजूरात्रेमहासमुंद। शहर के मतदान केन्द्रो में शतप्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर पालिका का प्रचार अभियान जारी है। बुधवार को पालिका की मिशन क्लीन सिटी के स्वच्छता दीदीयो ने मनमोहक रंगोली,एवं पूजा थाली सजाई। स्वच्छता दीदियों ने शासकीय आशी बाई गोलछा उच्चतर मा. शाला,शासकीय अभ्यास कन्या शाला, तथा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता नारो के साथ रंगोली बना तथा पूजा थाली सजाकर प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता के माध्यम से उन्होंने मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाते हुऐ मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। रंगोली प्रतियोगिता में तुमाडबरी सेटंर प्रथम, खरोरा सेटंर द्वितीय व खैरा सेटंर की स्वच्छता दीदी तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह पूजा थाली सजाओ प्रतिभागियों मे दलदली सेटंर प्रथम, तुमाडबरी सेटंर द्वितीय तथा खैरा सेटंर तीसरे स्थान में रही। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने कहा कि मतदान सभी के लिए जरूरी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी आवश्यक हैं। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श, रमा महानंद, टिकेश्वरी मिरी, हेमलता शर्मा, मोहन दास मानिकपुरी प्रिया दुबे, विद्यालय के प्रचार्य सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।