संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद छ.ग.सतनामी मुक्ति केन्द्र पं. क्र.17678 जिला महासमुन्द के जिला उपाध्यक्ष एवं समाज के जांबाज क्रांतिकारी सिपाही श्री हीरा जोगी जी जो बलोदा बाजार आगजनी कान्ड में नौ माह जेल में बिताने के बाद आज दिनांक 03-03-2025 दिन -सोमवार को सेन्ट्रल जेल रायपुर से शाम करीब 5-6 बजे रिहा हो रहे हैं।
तो समाज के सभी समाज जन पदाधिकारी गन से सादर अपील करते हैं कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में रायपुर पहुंचकर सह सम्मान जोगी जी को उनके निज निवास तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठश्रीमती नीतू सिंह बांधे छत्तीसगढ़ सतनामी मुक्ति केन्द्र जिला महासमुन्द।