छत्तीसगढ़
प. ह. न. 22 के पटवारी कमलेश ध्रुव के स्थानांतरण को निरस्त करने क़ी माँग ग्रामीणों
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद तहसील के प. ह. न. 22 (छिलपावन )में पदस्थ पटवारी कमलेश ध्रुव का स्थानांतरण रोकने क़ी मांग सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने की है. इस आशय का पत्र उनके द्वारा कलेक्टर और sdm को दिया जा रहा है.
विगत दिनों ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पहुंचा जहाँ उन्होंने sdm और तहसीलदार को स्थानांतरण रोकने की माँग की. पत्र में उन्होंने बताया की वर्तमान पटवारी के कार्यप्रणाली से क्षेत्र के ग्रामीण पूर्णतः संतुष्ट है. अपने कार्यों के लिए ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ता है अतः पटवारी का स्थानांतरण तुरंत रोका जावे