छत्तीसगढ़
ग्राम लाफिंन खुर्द में 9 अप्रैल से माँ शीतला मंदिर में ज्योत प्रज्वलित किया जा रहा है। ज्योत प्रज्वलित
कुजूरात्रेमहासमुन्द। चैत्र नवरात्र के पॉवन अवसर पर ग्राम लाफिंन खुर्द में 9 अप्रैल से माँ शीतला मंदिर में ज्योत प्रज्वलित किया जा रहा है। ज्योत प्रज्वलित एवं पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ 9 अप्रैल पूर्वन्ह साढ़े 11.36 बजे से 12.24 बजे तक होगा। साथ ही 13 अप्रैल को पंचमी चढ़ावा,15 अप्रैल को सप्तमी, 16 अप्रैल को अष्टमी हवन पूजन तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष जितेंद टंडन, उपाध्यक्ष शिव कुमार निषाद, सचिव चंदन साहू, ने बताया कि माँ शीतला मंदिर अखंड मनोकामना, ज्योत प्रज्वलित 751 रुपये निर्धारित किया गया है। गांव में चैत्र नवरात्र पर भक्तगण तैयारी में जुटे हुये है