सोनी समाज की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया रंगोत्सव
।कुजूरात्रे महासमुंद। स्थानीय सांई मंदिर में छत्तीसगढ़ स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।रामायण मंडली द्वारा संगीतमय रामायण पाठ के पश्चात फाग गीतों द्वारा सोनी समाज की महिलाएं उल्लास पूर्वक थिरकते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दिए ।होली त्यौहार हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार रहा है। रंग उत्सव से भरा यह पर्व आपसी भेदभाव को बुलाकर एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित करता है। श्रीमती लता सोनी ने फाग गीत राधा कृष्ण का बहुत सुंदर भजन प्रस्तुत की। सोनी समाज की महिलाएं विभिन्न प्रकार के रंगों को एक दूसरे को लगाकर आपस में बधाई दिए और समाज को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रतिबद्ध हुए ।होली मिलन समारोह में स्वर्णकार समाज के श्रीमती सरला सोनी ,राखी सोनी, पूर्णिमा सोनी , नीता सोनी, डाली सोनी, रेनू राजेश सोनी, बरखा सोनी ,लता सोनी, आशा सोनी, शिखा सोनी, सारिका सोनी, नंदिनी सोनी, रेणु अखिल दीप सोनी ,रोशनी सोनी आदि मौजूद रहे।