।कुजूरात्रे महासमुन्द दिनांक 26 मार्च 2024 क़ो राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ पी कुदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद, मती नीलू घृतलहरे डीपीएम और डॉ छत्रपाल चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबहरा में निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें 10 मरीज को निःशुल्क दवाई के साथ मनोसामाजिक परामर्श दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबहरा बीएमओ डॉ बी एस बड़ाई , बीपीएम हेमकुमार सोनकर एवं समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा. शिविर में मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुन्द स्पर्श क्लिनिक से श्री रामगोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, गौतम यादव केस रजिस्ट्री असिस्टेंट और टीम उपस्थित थे .
Related Articles
(no title)
24 February 2024
Check Also
Close
-
राजधानी पुलिस वसूली में मस्त अपराधियों का ऐशगाह बना छत्तीसगढ़,2 September 2024