बायपास निर्माण के हर संघर्ष में हम नपा अध्यक्ष के साथ.विधिवेत्ता संघ
कुंजूरात्रे महासमुंद बायपास निर्माण में सड़क से सदन तक हर संघर्ष में हमारा संघ नपा अध्यक्ष के साथ है…जनहित की यह माँग पर अविलंब आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ हानि चाहिए….उपरोक्त कार्य की पहल पर नपा अध्यक्ष बधाई व सम्मान की पात्र है उक्त कथन बायपास के मुद्दे पर नपा अध्यक्ष द्वारा समर्थन की माँग पर विधिवेत्ता संघ अध्यक्ष अनिल शर्मा व सचिव नूतन साहू व ने कही l
आज स्थानीय अभिभाषक संघ कार्यालय में नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने पहुँच कर बायपास निर्माण मुहिम में संघ से समर्थन माँगा l नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग को समर्थन पत्र प्रदान करते हुए जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा व नूतन साहू व पदाधिकारीयो ने एक स्वर पर उपरोक्त मार्ग अभियान पर कुशलता से केंद्र के मंत्री श्री गडकरी के पास रखकर इस जनहित के माँग को संज्ञान में लाने पर बधाई दी व कहा कि मार्ग निर्माण के प्रत्येक पहलू पर अभिभाषक संघ उनके साथ सहभागी के रुप मे शामिल होगा l सड़क से सदन तक इस मार्ग के प्रत्येक संघर्ष में हमारा संघ उनका समर्थन करता है l
अभिभाषक संघ के अनेक सदस्यों ने श्रीमती महिलांग से पूर्व की सरकारी कार्यवाही के बारे में विस्तार से चर्चा व आगामी समय मे केंद्रीय मंत्री व उनके बीच मुलाकात के कार्यक्रम में हुए संवादों के आदान प्रदान के बारे में जाना l संघ के अनेक सदस्यों ने संबंधित विभाग मंत्री तक किस माध्यम से नपा अध्यक्ष को पहुचने के बारे में भी जाना l नपा अध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने प्रारंभ से मुलाकात तक हर कार्य को विस्तार से बताया l
श्रीमती महिलांग के साथ युवा नेता एरिश अनवर नपा अध्यक्ष सहयोगी नीरज परोहा व सुश्री रुखसार खान भी उपस्थित थे l
नपा अध्यक्ष को समर्थन पत्र सौपे जाने पर..वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र चंद्राकर श्रीमती साधना सिंह नैनी ,हैदर कादरी अनिल जैन सलीम क़ुरैशी ,राजेश डड़सेना शेख वाजिद सिनोधा राजेन्द्र बॉसवार ,जीतेन्द्र इदिकर , भरत सिंह ठाकुर , बंशीलाल साहू श्रीमति रूपम शर्मा , सहित अनेक संख्या में अभिभाषक संघ के सदस्य मौजूद थे l
जारीकर्ता
नीरज परोहा