Blogछत्तीसगढ़

छग में 57 हजार शिक्षक सहित 1 लाख पदों पर भर्ती ‘मोदी गारंटी’ का क्या हुआ-आम आदमी पार्टी

लाख युवाओं को नौकरी वाली "मोदी गारंटी " कब होगी पूरी-आम आदमी पार्टी

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद 22 जून 2025। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने विधानसभा चुनाव पूर्व भाजपा सरकार द्वारा राज्य में युवाओं को 1 लाख नौकरी देने की मोदी गारंटी का वचन पत्र पर जवाब मांगते हुए कहा है कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ धोखा कर रही है। शिक्षा विभाग में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती की भी बात कही थी। नई भर्ती तो छोड़िए युक्तियुक्तकरण के नाम पर 45 हजार शिक्षकों के पद खत्म कर दिए गए हैं। प्रदेश में 45 हजार से अधिक प्राथमिक व माध्यमिक शालाएं है तथा इन शालाओं में बच्चों की उपस्थिति के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग सेटअप में स्वीकृत शिक्षको की पदों की संख्या को युक्तियुक्तकरण के बहाने सेटअप में संशोधन कर कम कर रही है जिससे शिक्षक भर्ती अन्य पदों पर भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं में रोष व्याप्त है।आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने बताया कि विधानसभा के मुख्य सत्र 2024 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 16 फरवरी को 33 हजार शिक्षको की भर्ती एक वर्ष के अंदर पूर्ण करने की घोषणा की थी किंतु सरकार के डेढ़ साल बाद भी उन पदों पर भर्ती का कोई सकारात्मक प्रयास सरकार द्वारा नही किया गया।अब मुख्यमंत्री जी ने 5 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की है जो कि ऊंट के मुंह मे जीरा के समान है,लाखो की संख्या में डीएड एवं बीएड अभ्यर्थी बेरोजगार बैठे है लेकिन सरकार उनके लिए बड़ी संख्या मे भर्ती न कर उन पदों को युक्तियुक्तकरण के नाम पर समाप्त करने में लगी हुई है,जो कि जिला के बेरोजगार युवाओ के साथ अन्याय है। सरकार को 33 हजार शिक्षको के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही प्रारम्भ करनी चाहिए।

महासमुंद जिला अध्यक्ष का कहना है कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर सरकार सुनियोजित तरीके से 2008 के सेटअप में बदलाव कर रही है,2008 के शिक्षा सेटअप के तहत प्राथमिक शाला में वन प्लस 2 और माध्यमिक शाला में वन प्लस 4 नियुक्ति का प्रावधान था जिसे अब प्राथमिक शाला में वन प्लस 1 और माध्यमिक शाला में वनप्लस 3 कर दिया गया है। इसी संदर्भ में मई 2025 में 23 संगठनों के मिलकर सामूहिक रूप से ज्ञापन दिया था और मंत्रालय का घेराव किया था।

आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने कहा कि आने वाले समय मे भर्ती की संभावना शून्य हो जाएगी जिसको लेकर युवा चिंतित है। अगर सरकार शिक्षक के रिक्त पद ही समाप्त कर देंगे तो शिक्षक भर्ती किन पदों पर करेंगे ? प्रदेश में 20 हजार व्यायाम शिक्षकों के पद खाली हैं 2023 के आंकड़े के अनुसार उच्च और उच्चतर विद्यालयों में 948 पद और 150 अतिशेष पद व्यायाम शिक्षक के रिक्त हैं, जिस पर 6 साल से भर्ती नहीं की गयी है। जिससे महासमुंद जिले के युवाओं में रोष है इसी सम्बन्ध में हजारों युवाओं 21 जून 2025 को बड़ा विरोध प्रदर्शन भी राजधानी रायपुर में किया था।

झाबक जी का कहना है कि इस सरकार से अब भरोसा उठ चुका है युवा भर्ती की आस में घर परिवार छोड़कर 2 सालों से लगातार तैयारी कर रहा है लेकिन सरकार कभी 33 हजार, कभी 16 हजार, कभी 5 हजार का लॉलीपॉप युवाओ को दिखा रही है जो कि अन्ययोचित है। कई युवाओ को शादी व घर परिवार चलाने की चिंता हो रही है लेकिन भर्ती न होने से वे परेशान है। सरकार को अपने किये वादे पर जल्द अमल करना चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने हमेशा अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य पर जोर दिया है, प्रदेश सरकार अपने वादे अनुसार शिक्षक भर्ती करे अन्यथा आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए, उनके साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।

राकेश झाबक आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष महासमुंद (छ.ग.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button