रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद लोकसभा सांसद के प्रयासों से छत्तीसगढ़ राज्य की टीम राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने सुरक्षित पहुंचेंगे खिलाड़ी.. बेंगलुरु कर्नाटक.. छत्तीसगढ़ दल के सभी खिलाड़ियों का रिजर्वेशन कंफर्म नहीं होने से खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था.. लेकिन सभी खिलाड़ियों एवं दल प्रबंधक सैयद इमरान अली ने खिलाड़ियों की समस्या से महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर जी को अवगत कराया.. जिन्होंने सभी समस्या से तत्काल महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी से निवेदन किया वह खिलाड़ियों को ट्रेन में आने और जाने वाली समस्याओं से अवगत कराया जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए सांसद महोदया ने सहयोग करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य दल के विभिन्न जिलों से 16 खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर की कुल 18 खिलाड़ियों की सभी सीट को सांसद कोटे से कंफर्म करवाया।। संघ के अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर एवं जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरें सहायक संचालक श्री नंदकुमार सिन्हा खेल अधिकारी सुश्री अंजली बरमाल छत्तीसगढ़ हैंडबॉल के दल प्रबंधक सैयद इमरान अली एवं हैंडबॉल कोच एवं सभी खिलाड़ियों ने सांसद मैडम का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से आज टीम सफलतापूर्वक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना हुई।।।छत्तीसगढ़ हैंडबॉल दल के जनरल मैनेजर एवं कोच के रूप में महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सैयद इमरान अली एवं मैनेजर के रूप में श्री बालकृष्ण साहू कांकेर को नियुक्त किया गया है।। चयनित सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय कोचिंग कैंप दिनांक 20 से 22 तक महासमुंद के पश्चात दिनांक 23 नवंबर को रायपुर से बेंगलुरु कर्नाटक के लिए प्रस्थान करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में मयंक कोसरे प्रतुल चंद्राकर सिद्धार्थ पंकज शैल राज साहू दीपक बंजारे एवं छत्तीसगढ़ हैंडबॉल टीम के सभी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ हैंडबॉल दल के जनरल मैनेजर सैयद इमरान अली के नेतृत्व में दिनांक 25 से 29 नवंबर तक तुमकुर कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल हैंडबॉल बालक 17 वर्ष प्रतियोगिता में महासमुंद जिला की की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.. चयनित सभी खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर के नेतृत्व में माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा जी लोकप्रिय विधायक विधानसभा महासमुंद से सौजन्य मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।। विधायक जी एवं संघ के अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर जी ने चयनित सभी हैंडबॉल खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपनी ओर से अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।। चयनित सभी खिलाड़ियों को श्री संजय शुक्ला सहायक संचालक कीड़ा लोक शिक्षण संचनालय रायपुर शैलेश शर्मा बृजभूषण सिंह ठाकुर पुष्पेंद्र बरमाल लाल बहादुर सोनकर वरुण पांडे मनोज धलहरे खेल अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग दिग्विजय साहू ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लीलाधर सिन्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हीना ढालेंन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीगेश्वर ठाकुर महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ महासमुंद के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश शर्मा सैयद इरफान अली प्रमेश खरे कपिल पेंदरिया, रूपेश महिलांग आशीष कुशवाहा कुमारी सोनिया बंदे टिकेश्वर साहू, मनीष चंद्राकर,वैभव मानिकपुरी आदित्य चंद्राकर,सोनू सोनी, सागर यादव, प्रशांत विवेक दास,मतिहास दास कोनन अहमद, सिबतेंन रजा अंकुर जैन अक्षत स्वामी सभी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।।